जयपुर। धुलंड़ी में पर ड्यूटी के दौरान एसीपी गांधी नगर की गाड़ी को थार सवार युवकों ने टक्कर मार दी। जिस के बाद एसीपी और कांस्टेबल ने अपने आप को बचाया। हालांकि इस दौरान पब्लिक और पुलिसकर्मियों को चोट नहीं आई। पुलिस ने नाकेबंदी भी कराई लेकिन आरोपी मौके से भाग निकले। एसीपी के साथ मौजूद कांस्टेबल की शिकायत पर कार सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। जिन की तलाश की जा रही हैं।
सीआई गांधी नगर आशुतोष ने बताया कि कल धुलंडी के दिन एसीपी गांधी नगर नारायण कुमार इलाके में गश्त कर रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे एसीपी की कार रिजर्व बैंक चौराहे के पास थी इसी दौरान पीछे से एक थार गाड़ी आई जिस ने एसीपी की कार को पीछे से टक्कर मार जिस के बाद एसीपी और गाड़ी में बैठा जाप्ता लोगों को शोर कर दूर करने लगे। इस दौरान एसीपी ने भी बदमाशों से खुद को बचाने के लिए डिवाइडर की तरफ भागे। बदमाशों ने सरकारी गाड़ी को टक्कर मारने के बाद वही मौके से निकल गए। जिस पर पुलिस अधिकारी ने कंट्रोल को घटना की जानकारी दी पुलिस ने नाकेबंदी भी कराई लेकिन कार चालकों का सुराग नहीं लगा। मौके पर कुछ लोगों ने कार का वीडियो बनाया जिस के आधार पर पुलिस को थार का नम्बर मिला। जिस के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और आरोपी कार चालकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।