जैसलमेर। जिले के थईयात गांव के पास शुक्रवार देर रात स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी की आमने सामने भीषण टक्कर में 7 लोग गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस सभी घायलों को जवाहिर हॉस्पिटल लेकर आई जहां सबका इलाज किया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की जानकारी ली। सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है मगर पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और सबकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार जैसलमेर के भार्गव समाज के 5 युवक भादरिया मंदिर के दर्शन कर वापस जैसलमेर आ रहे थे।इस दौरान मोहनगढ़ से स्कोर्पियो सवार 2 युवक सोढ़ाकोर गांव जा रहे थे। थईयात फाटा के पास घुमाव में दोनों गाड़ियों में आपसी टक्कर हो गई। जिसमें 7 लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी के बाद हॉस्पिटल में भीड़ लग गई। सदर थाना एएसआई मुकेश बीरा के अनुसार अभी तक इस मामले में किसी की भी तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। लेकिन पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।