सीकर। जिले के उद्योग नगर इलाके में सुसाइड का मामला सामने आया है। युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। इतना ही नहीं युवक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया। साथ ही चार पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने अपने मालिक के द्वारा उसके डॉक्यूमेंट्स से लिए लोन और ब्याज के पैसों का जिक्र किया है। अब परिजन सहित अन्य लोग मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने और सभी लोन माफ करने की मांग को लेकर एसके हॉस्पिटल में धरने पर बैठे हैं। उद्योग नगर पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
मृतक युवक का नाम रामरतन सैनी(40) पुत्र गिरधारीलाल सैनी निवासी वार्ड नंबर 29 अनाड़ी कोठी का रहने वाला है। जिसने बीती शाम जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। जब छोटा भाई धर्मेंद्र कमरे में पहुंचा तो उसे रामरतन की बॉडी ठंडी पड़ी मिली। इसके बाद वह लोग रामरतन को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। सुसाइड करने से पहले रामरतन ने अपने किसी रिश्तेदार को खुद का बनाया हुआ वीडियो भी भेजा था। जिसमें वह अपने मालिक द्वारा लिए गए लोन और ब्याज के पैसों का भी जिक्र कर रहा था। मृतक रामरतन ने सुसाइड नोट में अपने मालिक को भाईजी लिखते हुए जिक्र किया है कि वह ऑनलाइन लोन पर लोन लेते रहे। साथ ही दूसरों से ब्याज पर भी मंगवा लिए। लेकिन जब चुकाने की बारी आई तो रंग दिखा दिया।
इलाके के जनप्रतिनिधि सुरेश सैनी और राजेश सैनी ने बताया कि मृतक फतेहपुर रोड पर पिंक हाउस की गली में पंकज शर्मा के यहां एल्युमिनियम और कांच के कारखाने पर काम करता था। पंकज शर्मा के द्वारा रामरतन के डॉक्यूमेंट्स से लोन लिए गए थे। रामरतन इन पैसों को चुका नहीं पा रहा था। ऐसे में लोन कंपनी एजेंट रामरतन को प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके चलते वह मेंटली टॉर्चर हो चुका था। अब हमारी मांग है कि मृतक के नाम पर जो भी लोन चल रहे हैं वह माफ किए जाए। इसके मालिक पंकज पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो। मृतक कल होली के दिन दोपहर में अपनी पत्नी को पीहर छोड़ कर आया था। इसके बाद वह मोहल्ले में कई लोगों से मिला भी। जिस दौरान यह घटना हुई उस वक्त वह घर पर अकेला ही था। बेटा दादा-दादी के पास था और बेटी अपनी मां के साथ नानी के घर पर गई थी।