झुंझुनूं। शहर में शनिवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पंचदेव चौराहे पर हुआ। एक तेज़ रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसा चालक को नींद आने के कारण हुआ। चिड़ावा की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार पंचदेव चौराहे पर स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गई। कार इतनी तेज गति में थी कि टक्कर लगते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कार सीकर की ओर जा रही थी, तभी अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट से टकरा गई।
हादसे के समय वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने तुरंत गाड़ी चालक को संभाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही झुंझुनू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसे में घायल युवकों में से एक की पहचान रोहित पुत्र पवन कुमार (30) निवासी चिड़ावा के रूप में हुई है। बाकी घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि कार तेज रफ्तार में पंचदेव चौराहे पर पहुंची और अचानक सीधे स्ट्रीट लाइट से टकरा गई। पुलिस अब इस फुटेज की मदद से हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ। झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कार कितनी गति में थी और कहीं चालक नशे की हालत में तो नहीं था।