बिजयनगर (अनिल जाँगिड़)। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर प्राज्ञ महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएँ और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों का उद्देश्य छात्रों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनके हितों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम के तहत भाषण, निबंध लेखन, वाद-विवाद और पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
- भाषण प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता में छात्रों ने “उपभोक्ता अधिकार: हमारी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी” और “डिजिटल युग में उपभोक्ता संरक्षण” जैसे विषयों पर विचार रखे। प्रतिभागियों ने उपभोक्ता अधिकारों के महत्व और उनकी सुरक्षा पर प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए।
- निबंध लेखन प्रतियोगिता: निबंध प्रतियोगिता में “आधुनिक बाजार और उपभोक्ता अधिकार” तथा “भ्रामक विज्ञापन और उपभोक्ता संरक्षण” जैसे विषयों पर विचारशील लेख प्रस्तुत किए गए।
- वाद-विवाद प्रतियोगिता: वाद-विवाद प्रतियोगिता में “क्या उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं?” विषय पर प्रतिभागियों ने सकारात्मक और नकारात्मक पक्षों पर जोरदार तर्क रखे।
- पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता: छात्रों ने उपभोक्ता अधिकारों से संबंधित आकर्षक पोस्टर और प्रभावशाली स्लोगन तैयार किए, जिनमें “जागरूक उपभोक्ता, सुरक्षित उपभोक्ता” और “मिलावट को पहचानो, सही उत्पाद अपनाओ” जैसे संदेश शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दुर्गा मेवाड़ा ने पीयूष कुमार, संजय को भाषण में , शिवानी शर्मा, मुस्कान बानू को पोस्टर में, पायल सेन, शिवानी शर्मा, अनिता जाट को निबंध और पीयूष कुमार को वाद – विवाद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागी के रूप में चयनित विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा हेतु जागरूक रहने का संकल्प लिया गया और कहा कि इस आयोजन ने छात्रों में उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।