कोटा। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। अब नयापुरा थाना क्षेत्र इलाके से दिन दहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। बेखौफ बदमाश पेट्रोल पंप के सामने खड़ी बाइक को चोरी करके ले गए। हैरानी की बात ये है कि जिस जगह से बाइक चोरी हुई वो जगह थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी है।
इरफान खान ने बताया कि वो नयापुरा थाने के पास स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता है। सोमवार दोपहर 2 बजे करीब ड्यूटी पर आया। बाइक को पेट्रोल पंप के सामने खड़ा किया। सभी कर्मचारी रोज यही गाड़ियां खड़ी करते हैं। करीब 20 मिनट बाद 2 बदमाश वहां आए। बाइक का लॉक खोला और पैदल-पैदल ही बाइक को थाने के आगे होकर चुराकर ले गए। थोड़ी देर बाद सामने नजर पड़ी तो बाइक गायब थी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें दो बदमाश बाइक चोरी कर ले जाते हुए नजर आए। चोरी की शिकायत थाने में दी है।