Explore

Search

July 5, 2025 11:15 am


होली पर घर आए 20 हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार : 5 माह से काट रहा था फरारी, एनडीपीएस के दो मामलों में था वांटेड

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। जिले की रीको पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस मामलों के वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड बीते 5 साल से फरारी काट रहा था। आरोपी 20 हजार रुपए का इनामी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार साल नवंबर 2024 और जनवरी 2025 में अलग-अलग मादक पदार्थों पर कार्रवाई करते हुए जब्त किए थे। इन मामलों में वांटेड आरोपी महेंद्र कुमार पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। एसपी बाड़मेर ने दो मामलों में अलग-अलग 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।

पुलिस टीमें सूचना व तकनीकी मदद से लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महेंद्र होली पर्व पर अपने घर पर आया हुआ है। रीको थाने की टीम ने घर पर दबिश दी। आरोपी को भनक लगने पर घर से भागने लगा, पुलिस ने पीछा करके आरोपी को डिटेन किया। रीको थानाधिकारी मनोज सामरिया ने बताया- एसपी नरेंद्र सिंह मीना के नेतृत्व में वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने 5 माह से फरार और थाने के टॉप-10 आरोपी महेंद्र कुमार पुत्र अजमलराम निवासी कुड़ला को गिरफ्तार किया है। इस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल निंबाराम और पीराराम की अहम भूमिका रहेगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर