जोधपुर। शहर में सूने मकान इन दिनों खतरे से खाली नहीं है ताले लगे हुए मकान पर चोरों की नजर है बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मकानों में चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को भी चोरी के दो मामले पुलिस कमिश्नरेट में सामने आए। पहला मामला देवनगर थाने में हेमंत शर्मा ने दर्ज करवाया। बताया कि उनका मकान चीरघर मोड़ के पास शांति प्रिय नगर में है। यहां पर चंद्र प्रकाश नाम का आरोपी उनके घर से सोना चांदी के आभूषण चुरा कर ले गया। घर से जब सोने चांदी के आभूषण गायब मिले तब चोरी का पता चला।
दूसरा मामला राजीव गांधी नगर थाने में महेंद्र चौधरी निवासी शिव सारणों की ढाणी महादेव नगर बेरू रोड ने दर्ज करवाई। बताया कि 13 मार्च को वह अपने परिवार सहित जोधपुर से बाहर अपने गांव गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और ताले तोड़कर घर से चांदी के सिक्के, चांदी के पायल और नगद रुपए चुरा कर ले गए।