झालावाड़। जिले के सारोला थाना क्षेत्र में एक युवा किसान ने सुसाइड कर लिया। उसका शव सोमवार को उसके घर में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सारोला थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव निवासी युवा किसान ओमप्रकाश धाकड़ (28) ने सोमवार को अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और सारोला पुलिस को सूचित किया।
मंगलवार सुबह मृतक के पिता महावीर धाकड़ की शिकायत पर पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। खेती करने वाले ओमप्रकाश की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।