हनुमानगढ़। जिले में एक बहू ने अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ मिलकर 78 वर्षीय सास पर हमला किया। यह घटना 15 मार्च की सुबह 10 बजे की है। पीड़िता चमेली देवी अपने दोनों बेटों से अलग रहती हैं। घटना के दिन बड़े बेटे हरिराम की पत्नी सरोज, उनका बेटा आनंद, बेटी आरजू और सरोज का भाई भीमसिंह मित्तल समेत 10-12 अन्य लोग घर में जबरन घुस गए। आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
हमलावरों ने न केवल बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की, बल्कि घर की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। घायल चमेली देवी ने अपने छोटे बेटे सुनील रणवां को फोन करवाया। सुनील अकेला होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सका। सुनील ने पुलिस को 112 पर सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़िता के बेटे सुनील रणवां की शिकायत पर भिरानी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई कुंजीलाल को सौंपी है।