श्रीगंगानगर। पुलिस ने नशा मुक्त अभियान में कामयाबी हासिल की है। जवाहरनगर थाना पुलिस ने अबोहर बायपास के पास साधुवाली से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ है। डीआईजी सह एसपी गौरव यादव के अनुसार जिले में ऑपरेशन सीमा संकल्प चलाया जा रहा है। इस अभियान का मकसद क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी साधुवाली निवासी सतपाल (45) और दूसरा आरोपी पंजाब के फाजिल्का जिले के खुइया सरवर थाना क्षेत्र के गुमजाल का रहने वाला रामेश्वरलाल (60) है। पुलिस ने मौके से नशीले पदार्थ की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक्टिवा और ई-स्कूटी भी जब्त कर ली है।
जांच में सामने आया है कि सतपाल डोडा पोस्त को रामेश्वरलाल को बेचने की फिराक में था। सतपाल का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से खराब है। उस पर एनडीपीएस एक्ट के 5 मामले और एक मारपीट का केस दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच कोतवाली थाने को सौंप दी गई है।