बीकानेर। बीकानेर रेंज कार्यालय टीम की बडी सफलता मिली है। जहां घर में घुसकर हत्या करने के एक मामले में बीकानेर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले महीने जुलाई महीने में हुई इस हत्या के तीन आरोपियों पर पुलिस ने दस दस हजार रुपये का इनाम रखा था।
बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि 30 जुलाई 2024 को पुलिस थाना जामसर के गांव कालासर में गणेशसिंह पुत्र किशन सिंह राजपूत की घर में घुसकर मारपीट कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मुल्जिम लम्बे समय से फरार थे । इनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीकानेर शहर में आमजन द्वारा धरना प्रर्दशन व विरोध प्रर्दशन किये गये थे। प्रशासन ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हत्यारों की तलाश के लिए प्रत्येक अपराधी पर दस दस हज़ार रूपये का ईनाम घोषित किये थे। बदमाश पिछले 6 माह से चेहरा बदल कर फरारी काट रहे थे। रेंज कार्यालय टीम व स्वयं आईजी के निकटतम सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। आईजी ने बताया कि हत्या के मामले में योगेन्द्र सिंह पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी कालासर, प्रभूसिंह पुत्र सोहन सिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी कालासर और गोविन्द सिंह पुत्र पदमसिंह राजपूत निवासी कालासर पुलिस थाना जामसर को गिरफ्तार किया गया है।