Explore

Search

April 24, 2025 4:52 am


वनस्पति घी के गोदाम पर कार्रवाई : चिकित्सा विभाग- पुलिस टीम पहुंची रातीतलाई कॉलोनी; नकली माल बेचने का शक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बांसवाड़ा। शहर में चिकित्सा विभाग और पुलिस ने मिलकर एक कार्यवाही को अंजाम दिया। दोनों ही टीमों ने रातीतलाई कॉलोनी के गली नंबर 8 में एक वनस्पति घी की दुकान पर दबिश दी। जहां से अब तक विभिन्न ब्रांड के 2500 किलो घी के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मीदमल टेलर ने बताया- मुखबिर से भी सूचना मिली थी कि यहां संदिग्ध तौर पर नकली घी तैयार किया जाता है। पुलिस और चिकित्सा विभाग ने मिलकर दबिश दी। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। टेलर ने बताया कि यह दुकान अनिल तहलानी संचालित करता है।

यहां पर जैमिनी, राज, एवरग्रीन, महान घी के अलग अलग ब्रांड पाए गए। अब ये असली हैं या नकली, यह अभी कहा नहीं जा सकता। जांच रिपोर्ट का इंतजार है। मामला पूरा संदिग्ध जरूर लग रहा है। जिले में लगातार चिकित्सा विभाग होटल और रेस्टोरेंट में पहुंच कर खाद्य पदार्थों के सैंपल ले रहा है। मिलावट मिलने पर संबंधित के खिलाफ एक्शन भी लिया जा रहा है। इन कार्यवाही में घी जब्त करने की अब तक भी बड़ी कार्यवाही है। इधर पुलिस यह भी जानकारी जुटाने में लगी है कि यहां से घी और अन्य सामान कहां कहां डिस्ट्रीब्यूट किया जाता था। नकली घी की पुष्टि होने पर दुकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर