सवाई माधोपुर। जिले के खण्डार उपखंड के बालेर कस्बे में बिजली निगम की कार्रवाई देखने को मिली। यहां बकाया भुगतान नहीं होने के कारण ट्रांसफॉर्मर उतारे गए। बिजली निगम की ओर इन दिनों बिजली बिल जमा नहीं कराने वाले बकायादारों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया गया है। जयपुर विद्युत वितरण निगम खंडार के अंतर्गत 33/11केवी सब स्टेशन बालेर के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली निगम की कार्रवाई जारी है।
निगम से मिली जानकारी के अनुसार बकाया बिजली बिलों को जमा करवाने के लिए निगम के फीडर इंचार्जों की ओर से लगातार बिजली बिल जमा करवाने के लिए सूचित किया जा रहा है। इसके बाद भी उपभोक्ताओं की ओर से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया। जिसके चलते बिजली निगम की टीम ने उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने, कृषि कनेक्शन के ट्रांसफॉर्मर उतारने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कांता देवी पत्नी हरिप्रसाद बैरवा का 3 लाख 50 हजार रुपए का बिल बकाया था। जिसके पीलाडंडा इलाके में ट्रांसफार्मर उतारा गया। इसी तरह जयनारायण पुत्र बंसी बैरवा 1 लाख 60 हजार रुपए बकाया होने पर पीलाडांडा इलाके में ट्रांसफॉर्मर उतारा गया। इस दौरान JEN कानाराम, फीडर इंचार्ज हरिशंकर, महेंद्र, धर्मराज, प्रकाश, कौशल, गौरीशंकर मौजूद रहे। JEN कानाराम ने बताया कि आगामी समय में भी बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।