अजमेर। जिले की गेगल थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने व सरकारी वाहन पर पथराव करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि गांव कायमपुरा में होली पर झगड़ा करते 9 आरोपियों को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। गेगल थाना प्रभारी सुमन के अनुसार- 14 मार्च को ग्राम कायमपुरा में दो पक्षो में लडाई -झगडे की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर लोक शांति को भंग करने वाले 9 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा सरकारी वाहन में बिठाया और रवाना हुए। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया। इस पर सरकारी वाहन पर पथराव, पुलिस जवानों पर हमला करने व राजकार्य में बाधा डालने वालों 9 नामजद आरोपी तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस ने तीन आरोपियों बन्ना खान पुत्र रेहमत खान, जाति चीता मुसलमान उम्र 42 साल निवासी चीता मौहल्ला, विधालय के पास, हथाई, ग्राम कायमपुरा पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर, शेरू खान पुत्र नियामत खां जाति चीता मुसलमान उम्र 22 साल निवासी चीता मौहल्ला, मानपुरा रोड, ग्राम कायमपुरा पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर, सद्वाम खान पुत्र सायर खा, जाति चीता मुसलमान उम्र 26 साल निवासी चीता मौहल्ला, हथाई के पास, कायमपुरा पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश की जा रही है।