लालसोट। जिले के रालावास गांव की सरकारी लाइब्रेरी में युवक की हत्या के बाद आरोपियों के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। रालावास स्थित गणेश धाम पर 40 गांवों के सर्व समाज की महापंचायत हुई। इसमें लगभग 800 लोगों ने भाग लिया। सोनीराम पटेल निजामपुरा की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक चली महापंचायत में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पंच-पटेलों ने घटना के समय लाइब्रेरी में मौजूद 18 छात्रों के बयान दर्ज किए। जांच में पता चला कि हंसराज मीणा की मौत रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में हुई। दोनों पक्षों में पहले कोई दुश्मनी नहीं थी।
महापंचायत ने तीनों सगे भाई आरोपियों और उनके परिवार का सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया। सर्व समाज के लोग उनसे कोई संबंध नहीं रखेंगे। उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा। इस फैसले का उल्लंघन करने वालों को भी दोषी माना जाएगा। महापंचायत के दौरान भी किसी को वीडियो और फोटो नहीं लेने दिया गया। ऐसा करने वाले पर 11 हजार रुपए का जुर्माना तय किया गया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें छापेमारी कर रही हैं। हेड कॉन्स्टेबल चंदन सिंह राठौड़ के अनुसार जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।