श्रीगंगानगर। नगर परिषद के आयुक्त रजत यादव ने शहर के विभिन्न स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। नंदीशाला में गौवंश की व्यवस्थाओं में कमियां पाई गईं। प्रभारी अरविंद कुमार गैरमौजूद मिले। आयुक्त ने इस पर नाराजगी व्यक्त की। चक 6 जैड स्थित कचरा प्वाइंट पर कचरा निस्तारण मशीन बंद पाई गई। आयुक्त ने इसे तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिए। सद्भावना नगर एसटीपी सीवरेज प्लांट में तीन में से केवल दो मोटर पंप चालू मिले। आयुक्त ने सभी पंप चालू रखने का आदेश दिया।
इंदिरा वाटिका स्थित पिंक टॉयलेट की स्थिति भी संतोषजनक नहीं मिली। यहां साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था और रंगरोगन में कमियां थीं। रामलीला मैदान में निर्माणाधीन पिंक टॉयलेट को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद के स्टोर और गैराज में खराब वाहनों की मरम्मत कर उन्हें सफाई कार्य में लगाने का आदेश दिया गया। कंडम वाहनों और खराब सामान के निपटारे की योजना पर भी विचार-विमर्श किया गया। निरीक्षण के दौरान मिली सभी कमियों को दूर करने की जिम्मेदारी अधिशाषी अभियंता मंगतराय सेतिया को दी गई।