कोटा। शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाश ने एक दुकान में सेंध लगाई है। बदमाश फ्लोर मिल ( आटा चक्की) से गेंहू व दाल के कट्टे चोरी करके फरार हो गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित ने चोरी की शिकायत थाने में दी है। महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 4 निवासी चेतन नागर ने बताया कि सुभाष सर्किल इलाके में उनका मकान है। मकान में फ्लोर मिल है। जिसे पिता संभालते है। बुधवार दोपहर ढाई बजे करीब पिता 5 मिनट के लिए अंदर कमरे में आए। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश दुकान के बाहर आकर रुके। एक बदमाश बाइक से उतरा। उसने लोहे का गेट खोलकर दुकान में रखे गेंहू व दाल का कट्टा उठा लिया। और बाइक पर लेकर फरार हो गए। ये कट्टे ग्राहकों के थे।
चेतन नागर ने बताया इससे पहले भी दुकान से ग्राहक का कट्टा चोरी हुआ था। 14 मार्च को पड़ोसी की परचूनी की दुकान से ऑयल पैकेट चोरी हुए थे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी।