जयपुर। जिला कारागृह में न्यायिक हिरासत में रखे गए एक बंदी की एसएमएस अस्पताल में मंगलवार रात मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्यारसी लाल गुर्जर के रूप में हुई है। मामला गोविंदगढ़ ग्राम पंचायत धोबलाई का है। जनवरी में हुए एक जमीनी विवाद में जगदीश प्रसाद गुर्जर की मौत के बाद ग्यारसी लाल को गिरफ्तार किया गया था। वह तब से न्यायिक हिरासत में था। मृतक के भतीजे रोशन गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को जब वह जेल में चाचा से मिलने गया, तो उनकी हालत गंभीर थी। जेल प्रशासन ने उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रात 8 बजे उनकी मौत हो गई।
रोशन के अनुसार, 25 जनवरी की घटना के बाद जगदीश प्रसाद के परिजनों ने ग्यारसी लाल और उनके परिवार के साथ मारपीट की थी। जेल में तनाव के कारण ग्यारसी लाल की सेहत बिगड़ गई थी। मौत के बाद परिजन थाने आए। डीएसपी राजेश जांगिड़ और थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने परिजनों को समझाने की कोशिश की आखिर में बुधवार देर शाम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया। थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि ग्यारसी लाल के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।