प्रतापगढ़। जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की रात एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। नेशनल हाईवे-56 स्थित कड़बलिया मोड़ पर एक गिट्टी से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक और थाना अधिकारी जयेश पाटीदार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया।
थाना अधिकारी जयेश पाटीदार ने बताया कि ओवर स्पीड के कारण ट्रक के टायरों में आग लग गई। आग लगते ही ट्रक चालक और सहयोगी मौके से फरार हो गए। प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा की ओर जा रहा यह ट्रक गिट्टी से भरा हुआ था। घटना के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे हटाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।