जयपुर। जिले में एक स्कूल की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया हे। स्कूल जाते-आते समय बस का कंडेक्टर बेड टच करता। वैशाली नगर थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी बस कंडेक्टर को अरेस्ट किया है। मामले की जांच SHO (वैशाली नगर) रविन्द्र सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- वैशाली नगर की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनकी 13 साल की बेटी स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ती है। बस से स्कूल से घर और घर से स्कूल आया-जाया करती है। आरोप है कि बस में स्कूल जाने-आने के दौरान कंडेक्टर नाबालिग बेटी को बेड टच करता है। काफी बार गलत हरकत करने से परेशान होकर नाबालिग स्कूल छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। गुस्साए परिजनों ने वैशाली नगर थाने में आरोपी कंडेक्टर के खिलाफ नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत तुरंत कार्रवाई कर आरोपी बस कंडेक्टर को अरेस्ट किया।