Explore

Search

July 7, 2025 5:37 pm


जैसलमेर रोड पर 15 दिन में हटेंगे अतिक्रमण : वैष्णो धाम मंदिर के पास और लूणकरणसर में सड़क हादसे रोकने के लिए बनेगा प्लान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर। जिले से जैसलमेर की ओर जाने वाले मार्ग पर हुए अतिक्रमण अगले कुछ दिन में हटा दिए जाएंगे। कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पिछले दिनों जैसलमेर रोड का दौरा करने के बाद अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था, जिसकी पालना अब तक आधी-अधूरी है। ऐसे में अब फिर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया हैं। अगले 15 दिन तक प्रशासन के अधिकारी खुद इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए सड़क पर उतरेंगे।

सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। कलेक्टर ने पिछले दिनों जैसलमेर रोड और उससे पहले जयपुर रोड पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ किए गए निरीक्षण और अब तक की गई कार्रवाई का रिव्यू किया। बैठक में एनएचएआई पीडी ने बताया- जैसलमेर रोड पर बनी सर्विस लेन और आरओडब्ल्यू ( राइट ऑफ वे ) पर अतिक्रमण आगामी 15 दिन में पुलिस बल के सहयोग से हटा दिए जाएंगे। नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से हटाई गई या खोली गई रेलिंग को भी बंद कर दिया जाएगा। नाल एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने रोड के दोनों तरफ 15 एमएम की रंबल स्ट्रिप लगाई जाएगी।

नाल ओवरब्रिज के पास हुए एक्सीडेंट स्थल के समीप डिवाइडर को ठीक करने से लेकर पौधे लगाने तक के कार्य भी जल्द कर दिए जाएंगे। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने कहा- सर्विस लेन और राइट ऑफ वे पर अतिक्रमण हटाने को लेकर जरूरत के अनुसार पुलिस बल उपलब्ध करवा दिया जाएगा। बैठक में आईआरईडी अधिकारी ने बताया- जिले में जयपुर रोड़ पर वैष्णो धाम के पास और लूणकरणसर में एक्सीडेंट जोन बन रहा हैं। लिहाजा कलेक्टर ने वैष्णो धाम के पास जल्द से जल्द रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि लूणकरणसर में एक्सीडेंट जोन खत्म करने को लेकर प्लान बना लिया गया है।

बैठक में कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनएच से कनेक्ट होने वाले सभी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। कलेक्टर ने कैमल फार्म चौराहे पर बीडीए की तरफ से हाई मास्क लाइट और साइनेज बोर्ड लगाने, हल्दीराम प्याऊ के आगे डी-मार्ट के सामने सड़क पर गाड़ी पार्क करने पर नगर निगम और यातायात पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हल्दीराम प्याऊ से नापासर की ओर जाने वाली सड़क के राइट ऑफ वे पर लगे होर्डिंग्स भी हटाने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए। बैठक में पीडब्ल्यूडी एनएच एसई के नहीं आने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही कहा कि अगली बैठक में भी नहीं आए तो उन्हें चार्जशीट दी जाएगी। साथ ही कहा कि हल्दीराम प्याऊ से बीकानेर सीमा तक की सड़क पर आरओडब्लू पीडब्ल्यूडी एनएच के नाम नामांतरण करवाने को लेकर अभियान चलाया जाए। कलेक्टर ने उरमूल सर्कल को छोटा करने और तीर्थस्तंभ से भुट्टो के चौराहे तक क्षतिग्रस्त रोड को ठीक करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए ।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर