Explore

Search

April 22, 2025 6:26 pm


शहर से हटेगी अवैध मीट की दुकानें : नगरपरिषद ने 3 दिन का दिया अल्टीमेटम, कमिश्नर सोढा बोले- ‘हटाओ नहीं तो हटेगी’

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। नगर परिषद द्वारा अवैध मीट की दुकानों व बुचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर तीन दिन में अवैध बूचड़ खाने व मीट की अवैध दुकानें नहीं हटाई तो नगरपरिषद स्वयं हटाने की कार्रवाई करेगी। नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया- संज्ञान में आया है कि नगरपरिषद क्षेत्र में अवैध मीट की दुकानें एवं बूचड़ खाने संचालित हो रहे है। हमने तीन दिन का अल्टीमेटम देकर उनको हटाने के लिए कहा है। अगर वे नहीं हटाते हैं तो नगरपरिषद उनको हटाने की कार्रवाई करेगा।

नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा ने नगरपरिषद क्षेत्र के समस्त अवैध मीट की दुकानों और बुचड़खानों के मालिकों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि आगामी तीन दिन में इन अवैध मीट की दुकानें व बूचड़खाने स्वयं के स्तर से तत्काल हटवा लें। सोढा ने बताया- मीट की दुकान और बूचड़खाने के लाइसेंस या वैद्य दस्तावेज हो तो आगामी तीन दिन में नगरपरिषद में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। अन्यथा तीन दिन के बाद अवैध मीट की दुकानों व बुचड़खानों के विरुद्ध राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 269 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि जैसलमेर शहर व आसपास के इलाके में इन दिनों कई अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे हैं। इनसे आमजन भी परेशान है। खुलेआम होते पशुवध की शिकायतें भी कई बार हुई। इन दुकानों के आसपास गंदगी के माहौल से भी गुजरने वाले राहगीरों के लिए काफी परेशानी आती है। ऐसे में नगर परिषद द्वारा इनको तीन दिन में हटाने के निर्णय लेने का सभी ने स्वागत किया है। गौरतलब है कि साल भर पहले नगरपरिषद ने ऐसी अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलकर उनको हटाया था। मगर उसके बाद फिर से कई अवैध दुकानें लगने से लोगों ने शिकायत की। जिसपर नगरपरिषद ने 3 दिन का अल्टीमेटम जारी किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर