Explore

Search

July 8, 2025 3:53 am


मेहंदीपुर बालाजी में फर्जी एडीएम गिरफ्तार : दर्शनों के लिए वीआईपी प्रोटोकॉल मांग रहा था, कार्ड मांगा तो बोला- घर भूल गया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। मंदिर में दर्शनों के लिए खुद को एडीएम बताकर वीआईपी प्रोटोकॉल मांग रहे फर्जी एडीएम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मियों ने संदेह होने पर युवक से पहचान पत्र मांगा तो आनाकानी की। बाद में आईडी घर भूलने की बात कहते हुए उलझने लगा। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला उजागर हुआ।

घटना दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से करीब 300 मीटर पहले बैरिकेडिंग पर आज शाम 4 बजे हुई। पुलिस ने मामले में पवन कुमार उर्फ वरुण पांडेय निवासी कनकपुर थाना हड़िया प्रयागराज यूपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया- सोमवार शाम करीब 4 बजे एक युवक बालाजी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचा था। उसने पुलिस की लगी बैरिकेडिंग पर स्वयं को दिल्ली में एडीएम सिटी के पद पर तैनात बताते हुए मंदिर में दर्शनों के लिए वीआईपी पास बनवाकर दर्शन करने और प्रोटोकॉल देने के लिए कहा। साथ ही पुलिस एस्कॉर्ट भी मांगी।

संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने आईडी कार्ड मांगा तो उसने दिखाने से इनकार कर दिया और बहस करने लगा। पुलिस कर्मियों से काफी देर तक बहसबाजी करने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी जानकारी सामने आई। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने भीड़ से बचने के लिए वीआईपी पास बनवाकर दर्शन करने की जुगत में झूठ बोला था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी पवन कुमार उर्फ वरुण पांडेय निवासी कनकपुर थाना हड़िया प्रयागराज यूपी को 170 बीएनएस में गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। थाना इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर