उदयपुर। जिले के मावली उपखंड क्षेत्र की मांगथला ग्राम पंचायत में सोमवार रात लेपर्ड दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लेपर्ड ग्राम पंचायत ऑफिस की दीवार पर घूमता नजर आया। रात के समय एक स्थानीय ग्रामीण ने वीडियो बनाया, जिसमें लेपर्ड दीवार पर चढ़ता नजर आ रहा है। ग्रामीणों के शोर-शराबा के बाद लेपर्ड वहां से भाग गया। सरपंच युधिष्ठिर पुरोहित ने बताया- आस-पास जंगल होने से पिछले कई समय से लेपर्ड का लगातार मूवमेंट बना हुआ है। शनिवार को मवेशी का शिकार करते हुए एक लेपर्ड पुलिया के नीचे सीमेंट पाइप के अंदर फंस गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर बाहर निकाला। फिर उसे उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ा।
अब दो दिन बाद फिर से लेपर्ड दिखाई देने से आस-पास के लोग डरे हुए हैं। हालांकि तीन दिन पहले वन विभाग ने इस एरिया में एक पिंजरा लगा दिया है लेकिन लेपर्ड उसमें नहीं आया। इधर, ग्रामीण रात में बाहर निकलने से डर रहे हैं।