सिरोही। जिले के शिवगंज शहर के छावनी क्षेत्र में स्थित प्रिया डिस्पोजल की दुकान में सोमवार रात को अचानक आग लग गई। दुकान के मालिक प्रवीण कुमार प्रकाश चंद अग्रवाल की दुकान में रखा लाखों रुपए का डिस्पोजल सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज पुलिस मौके पर पहुंची। आग की लपटों को देखते हुए शिवगंज और सुमेरपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। गोदाम में डिस्पोजल सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई। धुएं का गुबार आस पास के बड़े क्षेत्र में फैल गया।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई गोदाम के अंदर नहीं जा सका। आग बुझाने के दौरान एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।