सीकर। जिले में जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सोमवार देर रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर धान मंडी से लाखों रुपए का कैश, ड्राई फ्रूट्स व अन्य सामान चोरी कर भाग गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें दो चोर दिखाई दे रहे हैं। पिछले 1 महीने में धान मंडी में चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। चोरी के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने धान मंडी का मुख्य गेट बंद कर दिया। जिसके कारण जयपुर-सीकर हाईवे पर भारी जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चोरों ने मंडी में स्थित दुकान नंबर 4-5 व 25-26 को निशाना बनाया। चोरों ने नवीन ट्रेडिंग कंपनी व बजरंग एंड ब्रदर्स से करीब 2 लाख की कैश, ड्राई-फ्रूट्स और अन्य सामान चोरी किया। जबकि रामावतार अग्रवाल की दुकान न-25 व मनोहर लाल की दुकान नं-26 के ताले भी तोड़े। हालांकि, इन दुकानों में कितनी चोरी हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया। नवीन ट्रेडिंग कंपनी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर दिखाई दे रहे हैं।
खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के संरक्षक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि सीकर धान मंडी में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले 21 फरवरी को नकाबपोश बदमाशों ने धान मंडी में चोरी की थी। मंडी में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से मंडी के व्यापारी भयभीत हैं और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वारदात से आक्रोशित व्यापारियों ने धान मंडी का मुख्य गेट बंद कर दिया। जिसके कारण धान मंडी में आने वाले वाहनों की वजह से सीकर-जयपुर हाईवे पर 1 किलोमीटर लंबा भारी जाम लग गया। व्यापारी मंडी के गेट के सामने नारेबाजी करने लगे। करीब 15 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। व्यापारियों ने चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।