जोधपुर। जिले के गुड़ा बिश्नोईया में बजरी से भरे डंपर ने पुलिस से बचने के प्रयास में गांव की स्कूल के पास बजरी खाली कर भाग गया। भागने के प्रयास में उसने विद्युत पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके चलते गांव पंचायत में लगी सोलर प्लेट और बिजली के मीटर जमीन पर गिर गए फिलहाल डंपर चालक का पता नहीं चल सका है।
बता दे की जोधपुर में अवैध बजरीसे भरे डंपर तेज स्पीड में दौड़ते हैं। इसकी वजह से कई बार पूर्व में भी हादसे सामने आ चुके हैं। पूर्व में भी झालामंड क्षेत्र के मोती मार्केट बाईपास में डंपर चालक ने विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया था।