Explore

Search

July 7, 2025 12:12 am


वारदात के 5 महीने बाद मामला दर्ज : आरोपी पकड़े गए तो पुलिस ने सामने से बुलाकर की पीड़ित की FIR दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले में पीतांबरी से बर्तन-गहने चमकाने के नाम पर वृद्धा को झांसा देकर तीन युवक सोने के गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने के चक्कर काटे लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ है। हाल में जब आरोपी पकड़े गए और उन्होंने उस गांव में वारदात करना स्वीकार किया तब संबंधित थाना पुलिस ने पीड़ित को सामने से कॉल कर थाने बुलाया और उसकी FIR वारदात के करीब पांच महीने बाद दर्ज की। दरअसल पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के बाणियावास गांव निवासी धन्नाराम पुत्र आशाराम 23 मार्च को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को उसकी मां पेपी देवी और बच्चे घर पर थे। इस दौरान दोपहर करीब पौने एक बजे बाइक पर तीन युवक आए और पितांबर से बर्तन चमकाने का झांसा दिया। बर्तन चमकाने के बाद उन्होंने सोने-चांदी के गहने भी चमकाने की बात कही। इस पर उनकी मां ने चांदी के पाइजेब उन्हें चमकाने के लिए दिए जिसे उन्होंने चमकाकर वापस दे दिए फिर सोने के गहने मांगें और उसके गैस चूल्हे पर कूलर में सोने के गहने डालकर उसमें कुछ पाउडर डाला और बोला कि करीब आधे घंटे बाद कूकर से गहने निकालना तब तक सारे गहने साफ हो जाएंगे। और तीनों युवक बाइक पर बैठकर चले गए। बाद में ज उनकी मां ने कूकर खोलकर देखा तो उसमें गहने गायब थे। पीड़ित ने बताया कि करीब तीन तोला सोने के गहने आरोपी चोरी कर ले गए।

21 नवम्बर 2024 को पाली जिले के जेतपुर थाना क्षेत्र के खुटाणी गांव में एक वृद्धा के बर्तन और गहने चमकाने का झांसा देकर तीन युवक सोने के गहने लेकर फरार हो गए थे। मामला दर्ज होने पर जेतपुर थाना पुलिस ने बिहार के सबोर भागलपुर हाल न्यू अम्बा वाड़ी धोबी घाट तोपधरा अजमेर निवासी 32 साल के मुनेश उर्फ लल्ला पुत्र किशोरप्रसाद, जुमनिया, शाहू परबता (भागलपुर) हाल न्यू अम्बावाड़ी धोबी घाट तोपधरा अजमेर निवासी 24 साल के प्रशांत पुत्र पप्पू शाह और बिहार के भागलपुर जिले के मद्रापुर बिहिपुर हाल अजमेर के न्यू अम्बावाड़ी धोबी घाट तोपधरा निवासी 36 साल के रणजीत कुमार पुत्र उमाकांत को बापर्दा इसी महीने में गिरफ्तार किया था। जिन्होंने खुटाणी, हेमलियावास खुर्द और बाणियावास गांव में वारदात करना स्वीकार किया था।

मामले में बाणियावास गांव निवासी धन्नाराम ने बताया कि उस समय घटना को लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन मामाल जांच में रखा उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। अब जेतपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्होंने बाणियावास गांव में भी वारदात करना स्वीकार किया तो सदर थाने से कॉल कर उन्हें बुलाया और FIR दर्ज की। मामले में सदर थानाप्रभारी सहदेव चौधरी का कहना है कि पीड़ित हाल ही में जब घटना को लेकर FIR लेकर आया तो उसे दर्ज कर दिया। आरोपियों से अब गहने बरामद करने का प्रयास करेंगे। जब वारदात हुई उस समय पीड़ित का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ। इसकी उन्हें जानकारी नहीं है उस समय वे यहां SHO नहीं थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर