Explore

Search

August 10, 2025 1:28 pm


डंपर सामने से आकर कार में घुसा, 3 की मौत : डेढ़ साल की बेटी के दिल में छेद, हादसे में मां-बाप चल बसे; गाड़ी में फंस गए शव

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में डेढ़ साल की मासूम सहित दो लोग घायल हैं। कार सवार जोधपुर में इलाज कराकर लौट रहे थे। एक्सीडेंट फलोदी के शेरगढ़ थाना इलाके में चाबा गांव के पास मंगलवार रात को हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट में कार पूरी तरह से पिचक गई थी। घायलों को मुश्किल से बाहर निकाला गया। शेरगढ़ थाने के एएसआई रघुनाथ सिंह चंपावत के अनुसार, हादसे में भोजाकोर (जोधपुर) के सेकंड ग्रेड टीचर गणेश राम (32) पुत्र रामूराम, ममता पत्नी गणेशराम की मौत हो गई। वहीं, सरकारी क्लर्क और गणेशराम के दोस्त अजय कुमार (35) ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गणेश और ममता की डेढ़ साल की बेटी मानसी और फर्स्ट ग्रेड गिरधारीराम घायल हैं।

जानकारी के अनुसार सभी लोग गणेशराम के इलाज के लिए जोधपुर गए थे। शाम को 7 बजे वे जोधपुर से भोजाकोर के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 10 बजे चाबा गांव के नजदीक सामने से आ रहे डंपर ने कार को कुचल दिया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल गिराधारीराम को जोधपुर रेफर किया गया है। गिराधारी राम बीकानेर के बरजासर के रहने वाले थे। दोनों टीचर और क्लर्क जैसलमेर के राजमथाई में अलग-अलग जगह पोस्टेड थे। हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से भाग निकला। वहीं, घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और किसी तरह पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इनमें बच्चे को मामूली चोट लगी है। वहीं, गंभीर घायल गिरधारीराम को जोधपुर रेफर किया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर