Explore

Search

October 16, 2025 8:37 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

रेलवे- स्टेशन पर 1.20 करोड़ का सोना पकड़ा : स्कैनिंग मशीन में रंग-बिरंगी चीजें दिखी तो शक हुआ; पूछताछ की तो घबराया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले में रेलवे स्टेशन पर RPF ने 1 करोड़ 20 लाख 96 हजार के 1 किलो 344 ग्राम सोने की ज्वेलरी पकड़ी है। RPF के अधिकारियों ने शक के आधार पर बैग लेकर जा रहे एक व्यक्ति को रुकवाया था। चेकिंग में उसके बैग से एक डिब्बे में ज्वेलरी मिली। इसका बिल या अन्य कोई कागजात उसके पास नहीं थे। मामला अजमेर रेलवे स्टेशन का सोमवार रात 8:55 बजे का है। मामले में रितिक लोढ़ा पुत्र राजीव लोढ़ा (25) निवासी बी 406 रमेश अपार्टमेंट नरसिंह सेन, मलाड (वेस्ट) मुंबई बताया तथा हाल बापूनगर भीलवाड़ा को पकड़ा है।

RPF अधिकारियों ने बताया- सोमवार रात करीब 8:55 बजे मदार गेट प्रवेश द्वार पर बैगेज स्कैनर मशीन ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल उर्मिला ओला और होमगार्ड राजकमल को रितिक के बैगेज में रंगों के आधार पर भारी मात्रा में आभूषण होने का संदेह हुआ। जिस पर रितिक को रोककर बैग चेक कराने के लिए कहां गया तो वह आनाकानी करने लगा। मामले की सूचना ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक राकेश को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। इसके बाद रितिक ने पूछताछ में बैग के अंदर सोने के जेवरात आदि बताकर उलझाने का प्रयास किया। बाद में रितिक ने बैग खोलकर दिखाया। जिसमें एक प्लास्टिक का बड़ा डिब्बा निकाला, जिसमें प्लास्टिक की थैलियों के अंदर सोने के विभिन्न प्रकार के आभूषण पैक थे।

इतनी भारी मात्रा में सोने के आभूषण/जेवरात परिवहन करने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज, लाइसेंस, बिल दिखाने के लिए कहा तो वह घबरा गया। आरपीएफ ने जीआरपी थाने के ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक भंवरलाल को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए आरोपी को आभूषणों के बैग के साथ सुपुर्द कर दिया। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैग में प्लास्टिक की थैली के पांच पैकेटों में सोने से बने आभूषण अंगूठियां, पेंडल, नेकलेस, ब्रेसलेट एवं कानों की बालियां थीं। जीआरपी ने सभी सामान का वजन किया तो कुल वजन 1.344 किग्रा निकला। पकड़े गए सोने के जेवरात की कीमत 1 करोड़ 20 लाख 96 हजार रुपए आंकी गई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर