जैसलमेर। जिले के बडोड़ा गांव में बीती रात एक जहरीला कोबरा सांप कंटीली तारों में फंस गया। गांव के एक खेत में जब किसानों ने कोबरा सांप को फंसे हुए देखा तो जैसलमेर शहर से स्नैक कैचर प्रेम चौधरी को बुलाया। मौके पर पहुंचे प्रेम ने 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद 5 फीट लम्बे कोबरा सांप को कंटीले तारों से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्रेम ने उसे जंगल में छोड़ दिया। सांप को जंगल में छोड़ने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
स्नैक कैचर प्रेम चौधरी ने बताया- कोबरा सांप करीब 5 फीट से भी ज्यादा लंबा था। बडोड़ा गांव स्थित एक खेत में तारबंदी के लिए कंटीले तार रखे हुए थे। सांप उन तारों के नीचे फंस गया था। खेत पर कोबरा सांप होने से किसान काफी डरे हुए थे। हमने तारों के बीच फंसे सांप को बचाने का प्रयास किया। सांप को करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद तारों से मुक्त करवाया गया। सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। प्रेम ने बताया कि अब गर्मी का मौसम है। ऐसे में रेंगने वाले जीव खासकर सांप रात को ठंडे मौसम में भोजन की तलाश में निकलते हैं।