जोधपुर। शहर के निकटवर्ती मथानिया के नेवरा स्थित सुजलोन विंड मिल से महंगी केबल चोरी के मामले में दो माह से फरार तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाद में इन तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। एसीपी (मंडोर) नगेंद्र कुमार ने बताया कि मूलतया शेरगढ़ के गडा हाल सिक्योरिटी गार्ड, सेवाग्याय राय मां मैनपॉवर सर्विस ओसियां जेठूसिंह पुत्र माधूसिंह ने 27 जनवरी को मथानिया थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि क्षेत्र के नेवरा स्थित सुजलोन विंडमिल का ऑफिस है, जिसमें बैठकर इंजीनियर अपनी विंडमिल की गतिविधियां संचालित करते हैं। 13 जनवरी की रात के समय केबलों के बंडल में से 1050 एमएम का 85 मीटर का एक बंडल चोरी हो गया।
इस वारदात का खुलासा करने के लिए मथानिया थानाधिकारी जयकिशन सोनी की अगुवाई में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। इसमें एसआई चंद्रकिशोर, एएसआई मीठालाल, कॉन्स्टेबल सेठाराम, चुन्नीलाल, मुकेश, खुशालाराम, सुखदेव, रमेश, सुरेशदास, गोपीलाल, नेमीचन्द, छोटूराम को शामिल किया गया। इस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के साथ मुखबिरों का जाल बिछाया। कई दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार रविवार को पुलिस ने नेवरा निवासी महिपालसिंह (23) पुत्र गजे सिंह रावणा राजपूत, हड़मानसिंह उर्फ बंटी सिंह (19) पुत्र राजू सिंह और जयसिंह उर्फ सेठू सिंह (23) पुत्र सुमेरसिंह को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से कोर्ट ने तीनों को तीन-तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर चुराई गई केबल और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामदगी के प्रयास में जुटी है।