झालावाड़। पुलिस ने चेन स्नैचिंग के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। एसपी ऋचा तोमर के अनुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पगारिया थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने आसूचना के आधार पर खानपुर के झालावाड़ रोड निवासी कुलदीप मेरोठा (23) पुत्र रूपचंद धोबी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।