Explore

Search

August 3, 2025 11:53 am


बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से लगी रहवासीय ढाणी आग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

फलोदी। जिले के घंटियाली क्षेत्र के बाबा धोरा ग्राम पंचायत में बुधवार दोपहर 3 बजे बिजली तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से तीन झोपड़े जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही गांव में धूल भरी आंधी चल रही है, ऐसे में बिजली के तार आपस में टक्करा गए जिससे तीन झोपड़े में आग लग गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया से कि लुणा गांव 33 केवी जीएसएस से आने वाली घरेलू सप्लाई की बिजली लाइन ढाणी के एकदम पास से गुजरती है ऐसे में तेज आंधी के कारण तार आपस में टकरा गए और चिंगारी से आग लग गई। आग से ढाणी में बने तीन झोपड़े व पड़वा जलकर खाक हो गया। आग से झोपड़ों में रखी खाने-पीने की सामग्री, बर्तन, पहनने के कपड़े, बिस्तर, चारपाई, नगदी, आभूषण सब जल गए।

सजगता आई काम

हादसे के दौरान ढ़ाणी में महिला एवं बच्चे अन्दर बैठे थे, लेकिन आंधी के साथ आग के निकले गोलों को देख पास की ढाणी में चल रहे मकान निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की नजर उस पर गई तो वे भागकर वहां आए और सभी बच्चों एवं महिला एवं मवेशियों को बाहर निकाला।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर