पाली। जिले में हाईवे किनारे खड़ी पिकअप में अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल भरा मिला। रसद विभाग की टीम ने पिकअप सवार युवक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसे पकड़कर रसद विभाग की टीम ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अवैध डीजल-पेट्रोल जब्त कर जांच शुरू की है। जिला रसद अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया- मुखबिर की सूचना पर सोजत सिटी थाना क्षेत्र के धीनावास गांव के निकट टीम ने पिकअप में भरे ड्रमों की तलाशी तो उनमें 6 हजार रुपए लीटर पेट्रोल और डीजल भरा हुआ मिला। इसको लेकर युवक से पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे पाया।
ऐसे में कॉल कर मौके पर सोजत थाना पुलिस को बुलाया गया। जिन्होंने अवैध रूप से भंडारण किए पेट्रोल-डीजल और पिकअप को जब्त किया। रसद विभाग के अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी रसद विभाग पाली कमल कुमार पंवार, जितेंद्र सिंह आशिया मौजूद रहे।