अलवर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कीम 10 के रहने वाले वकील के घर से 25 लाख रुपए की नकदी और लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चोरी हो गए। वकील के घर से करीब 35 लाख रुपए का माल पार हो गया। एडवोकेट ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि वह 27 मार्च को बेटे से मिलने जयपुर गया था। एक दिन बाद 29 मार्च को लौटा तो घर का ताला टूटा मिला और अंदर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे देखने पर पता चला कि 25 लाख रुपए कैश, 4 सोने की चेन, 5 सोने के कान के कुंडल, सोने के टॉप्स और अंगूठी सहित अन्य सामान चोरी हो गया।
एडवोकेट गोयल का कहना है कि दो बार कोतवाली थाने के चक्कर लगाने के बावजूद पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने चाेरों को पकड़ने का प्रयास करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम (एफएसएल) बुलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन काफी बार थाने के चक्कर काटने के बाद भी कोई जांच नहीं हुई।