Explore

Search

September 17, 2025 3:37 am


लेटेस्ट न्यूज़

रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत : सड़क पार करते समय हुआ हादसा, पुलिस ने बस को जब्त किया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

किशनगढ़। जिले में अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे के बजरंग कॉलोनी मोड़ पर सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस पहुंची और शव को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना स्थल के पास से ही रोडवेज बस को पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं सवारियों को दूसरे वाहन से रवाना किया।

गांधीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान बजरंग कॉलोनी निवासी रामेश्वर लाल साहू (62) पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है। वह सड़क पार कर रहे थे, तभी रोडवेज बस की चपेट में आ गए। पुलिस नेघटना स्थल के पास से ही रोडवेज बस को पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं सवारियों को दूसरे वाहन से रवाना किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बजरंग कॉलोनी मोड़ पर सड़क पार करने के दौरान अक्सर हादसे होते रहते हैं। तेज रफ्तार वाहनों के कारण यह इलाका खतरनाक स्पॉट बन चुका है। लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर