हनुमानगढ़। जिले के भादरा थाना क्षेत्र के गांव अलायला में एक व्यक्ति ने अपनी साली के बेटे पर बेटी का अपहरण करने और घर से नकदी व गहने चोरी करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने हरियाणा के भिवानी जिले के सिवानी गांव और आसपास तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित शंकरलाल (63) ने बताया कि आरोपी अनूप उर्फ ढीलू रिश्तेदार होने के कारण उनके घर आता-जाता था। घटना 28 मार्च की सुबह करीब 4 बजे की है। शंकरलाल को गेट खुलने की आवाज सुनाई दी। जब वह बाहर निकले तो देखा कि अनूप उनकी बेटी सोनू (25) को जबरन स्कॉर्पियो में बैठा रहा था।
शंकरलाल के मुताबिक जब वह बाहर भागकर गए तो आरोपी ने उनकी बेटी को गाड़ी में बैठा लिया और ड्राइवर ने तेज रफ्तार में गाड़ी भगा ली। जब उन्होंने घर की तलाशी ली तो संदूक में रखे 2 लाख 30 हजार रुपए और पत्नी की सोने के गहने भी गायब थी। परिवार ने पूरे दिन हरियाणा के भिवानी जिले के सिवानी गांव और आसपास के क्षेत्रों में सोनू और अनूप की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एएसआई महावीर सिंह जांच कर रहे हैं।