अजमेर। रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर सरकार और प्रशासनिक उदासीनता से नाराज राजस्थान लोक सेवा आयोग के अधिकारी-कर्मचारी शुक्रवार को भी पेन डाउन में हड़ताल पर रहे। कोई फैसला नहीं हुआ तो 7 अप्रैल के बाद सामूहिक अवकाश और कार्मिक अनशन किया जाएगा। युक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष दयाकर शर्मा, मंत्रालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष प्रवीण मीणा ने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार आयोग में लगातार परीक्षाएं, रिजल्ट, इंटरव्यू डीपीसी और अन्य कार्य जारी है। आयोग के विभिन्न कैडर में नए पदों के सर्जन को लेकर कार्मिक लगातार पत्र सौप रहे हैं। इसके बावजूद सरकार और आयोग प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है। पिछले दिनों काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। आंदोलन के अगले चरण में दो दिवसीय पेन डाउन हड़ताल की गई है। उधर हड़ताल के अनुभागों में परीक्षा, इंटरव्यू और सामान्य कामकाज का असर दिखा। कार्मिकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो सोमवार से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am
आरपीएससी में दूसरे दिन भी पेन डाउन हड़ताल : रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर विरोध, 7 अप्रैल से सामूहिक अवकाश की चेतावनी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान