गुरला। राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक संघ के तत्वावधान में जिला जिम्नास्टिक संघ द्वारा 4-6 अप्रैल तक आयोजित जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन जिला खेलकूद अधिकारी हेमेन्द्र सिंह राणावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। संघ के सचिव मुकेश कुमावत ने बताया कि सीनियर वर्ग पुरुष में शुभम सुवालका व महिला वर्ग में प्रीति प्रजापति जूनियर वर्ग में पुरुष में चिराग अहीर व महिला वर्ग में स्नेहल आलराउंड बेस्ट जिम्नास्ट बनें । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैलाश मूंदड़ा संघ अध्यक्ष पार्षद नगर निगम भीलवाड़ा व प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक कृष्णकांत टाक जिम्नास्टिक प्रशिक्षक जिला खेलकूद प्रक्षिक्षण केंद्र थे। संचालन ओमप्रकाश चौधरी ने किया । संघ कोषाध्यक्ष जन्मेजयदेव सिंह , महेश टाक, राजकुमार ,यास्मीन ख़ान , मंजू आचार्य व प्रशिक्षक व टीम इंचार्ज आदि उपस्थित रहे । चयनित खिलाड़ी जोधपुर में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़
मारपीट कर अपहरण किया, आभूषण व नकदी छीना
April 23, 2025
1:23 pm
एडीजीपी बी.एल. मीणा का श्रीगंगानगर दौरा; पुलिस अधिकारियों से लेंगे फीडबैक
April 23, 2025
12:57 pm
जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन, दो छात्रा व दो छात्र बने आलराउंड बेस्ट जिम्नास्ट


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान