बांसवाड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र और राजस्थान सरकार द्वारा मनरेगा कार्य स्वीकृत नहीं करने, भुगतान नहीं करने, सामग्री का भुगतान रोकने और लोगों को रोजगार नहीं देने के विरोध में मंगलवार को जिला स्तर पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक सभा आयोजित की गई, जिसमें पार्टी नेताओं ने सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में ढोल-ढमाकों के साथ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं और उन्हें समय पर रोजगार व मजदूरी नहीं मिल रही है। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री और बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया, संसदीय सचिव व घाटोल विधायक नानालाल निनामा, कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया, कार्यकारी जिला अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, एडवोकेट केशव चंद्र निनामा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बामनिया ने कहा कि राजस्थान और केंद्र की सरकार डबल इंजन है लेकिन आज तीन तीन महीने हो गए लेकिन नरेगा के मजदूरों का भुगतान नहीं हो रहा। गरीब आदमी रोजी रोटी के लिए भटक रहा है, पलायन हो रहा हैं। एक साल से मटेरियल का भुगतान पंचायत से रुका हुआ है। नरेगा में पक्के काम विपक्ष की पंचायत में नहीं कर भेदभाव किया जा रहा हैं। मजदूरों के दिन 100 से ऊपर नहीं कर रहे इन सभी मांगों पर विरोध किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am
मनरेगा में गड़बड़ी करने पर कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान