पाली। एसीबी प्रथम चौकी ने मंगलवार देर रात को कार्यालय उप कोषाधिकारी रानी के वरिष्ठ सहायक भुण्डाराम को 4 हजार रिश्वत लेते रंगें हाथों पकड़ा एवं सह आरोपी UDC दिनेश बावल उपकोषाधिकारी उपकोष रानी को गिरफ्तार किया है। ACB चौकी पाली प्रथम चौकी के ASP धर्मेंद्र डूकिया ने बताया कि एक शिकायत मिली थी। जिसमें भुण्डाराम वरिष्ठ सहायक द्वारा परिवादी की मां के नाम फैमिली पेन्शन प्रकरण तैयार कर पेन्शन जमा करवाने की एवज में 6 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगें गए। जिस पर एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में ACB चौकी पाली प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया मय टीम के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी भूंडाराम वरिष्ठ सहायक उपकोष कार्यालय रानी जिला पाली को परिवादी से चार हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। वही इस मामले में सह आरोपी दिनेश बावल उपकोषाधिकारी उप कोष कार्यालय, रानी को भी गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
मिठाई की दुकानों में मिली गंदगी और मक्खियां, नोटिस के बाद भी सुधार नहीं तो रद्द होगा लाइसेंस
April 18, 2025
5:15 pm
संदिग्ध हालत में महिला की मौत; फंदे से लटका मिला शव, वारदात के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार
April 18, 2025
5:08 pm

पेंशन स्वीकृत्त करवाने के बदले मांगी रिश्वत : रानी उप कोषागार के सहायक ट्रेजरी सहित दो गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान