बीकानेर। जिले में तेज गर्मी के साथ हीट वेव का दौर अगले चौबीस घंटों तक जारी रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग ने बीकानेर के साथ ही जोधपुर संभाग में भी तापमान में कमी नहीं आने की चेतावनी दी है। बारिश की संभावना भी भी जताई है। राजस्थान मौसम अपडेट में कहा गया है कि राज्य में चल रहे भीषण हीटवेव तथा गर्म रात का दौर आगामी 24 घंटे तक जारी रहने की प्रबल संभावनाहै। आगामी 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन आंधी 40-50 Kmph व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश के असर से आगामी 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने तथा भीषण हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। 14-15 अप्रैल से पुनः तापमान में बढ़ोतरी होने तथा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक और नया हीटवेव का स्पेल शुरू होने की संभावना है। बीकानेर में तापमान लगातार बढ़ रहा है। पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बारिश होने पर ही पारा कम होने की उम्मीद की जा सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm

हीट वेव का क़हर : तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा, बारिश से मिल सकती है राहत


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान