चौमूं। कालाडेरा थाना क्षेत्र के रीको इलाके में स्थित उमंग बोर्ड प्लाईवुड फैक्ट्री में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही कालाडेरा और चौमूं से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। कालाडेरा थाना पुलिस ने भी घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। चौमूं अग्निशमन अधिकारी जयकुमार जांगिड़ के अनुसार चौमूं से दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। फैक्ट्री में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
भारतीय सिन्धू सभा का राज्य स्तरीय सिन्धी मातृशक्ति सम्मेलन 10 व 11 मई को उदयपुर में
April 19, 2025
5:38 pm
बाबा शेवाराम साहब की 41वीं पुण्य तिथि 20 अप्रैल रविवार को
April 19, 2025
5:35 pm

कालाडेरा रीको एरिया में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग : कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, आग बुझाने में जुटी तीन दमकल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान