धौलपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में भागीरथपुरा गांव के पास मंगलवार रात दो वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूटी सवार अंकित पुत्र शेर सिंह जाट और सोनू पुत्र पदम सिंह स्कूटी से धौलपुर से अपने गांव उमरारा जा रहे थे। भागीरथपुरा के पास सामने से आ रही मारुति वैन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अंकित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सोनू की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। अंकित के शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। बुधवार को अस्पताल की मॉर्चुरी में पहुंचे एएसआई सुरेश सिंह ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया है। घटना के बाद पुलिस हादसे के कारण की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
वैन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत : दूसरे की हालत गंभीर, गांव जा रहे थे दोनों


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान