जालोर। नर्मदा वृहद पेयजल परियोजना की मुख्य पाइपलाइनों पर किये गये अवैध जल कनेक्शनों अधिशाषी अभियन्ता धर्मचंद सोनी ने परियोजना खण्ड जालोर के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता दिगंबर सिंह व जितेन्द्र कुमार द्वारा ग्राम रतनपुरा में 8 अवैध कनेक्शन हटाए गये। इसी प्रकार धुम्बडीया में 4 अवैध कनेक्शन हटाए गये। सांचौर अधीक्षण अभियन्ता लिघुराम चौधरी ने परियोजना वृत सांचौर ने नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं पर किये गये अवैध जल कनेक्शनों को हटाने, पेनल्टी वसूल करने एवं कानूनी कार्यवाही करने हेतु इसी प्रकार की तीन अन्य टीमें गठित की हैं। अधिशाषी अभियन्ता भूरसिंह मीणा, परियोजना खण्ड प्रथम सांचौर, अधिशाषी अभियन्ता गिरीश जैन, परियोजना खण्ड द्वितीय सांचौर एवं बलवीर सैनी, अधिशाषी अभियन्ता परियोजना खण्ड भीनमाल के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया जो अवैध रूप से टैंकरों से पानी भेजने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करेगी।
अवैध कनेक्शनधारियों के विरूद्ध विभागीय दर से पेनल्टी राशि वसूलने एवं राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने (3 PDP) पानी का बहाव बाधित करने, पीने के पानी को आमजन से वंचित करने एवं अवैध रूप से पानी चोरी कर व्यापार करने आदि कृत्यों में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा हैं। उक्त कार्यवाही हेतु विभागीय टीमों द्वारा विगत 3 दिन से दिन एवं रात्रि के समय रेकी कर सूचना इकट्ठी कि जा रही थी। ज्ञात रहे सम्पूर्ण क्षेत्र के गांवों -ढाणियों में इस तरह के कृत्य करने वाले व्यक्तियों की सूची विभाग द्वारा गुप्त रूप से बनाई जा रही है। जलदाय विभाग ने कहा कि पाइप लाइन से अवैध रूप से किसी भी तरह पानी चोरी किया जा रहा है तो अपने आप अवैध कनेक्शन, अवैध रूप से पानी बेचान, स्वयं बन्द कर लेंवे अन्यथा पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा एवं पेनल्टी वसूली की कार्रवाई भी की जायेगी।