जयपुर। जिले के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाल एक एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी तस्कर के पास से 48.25 ग्राम स्मैक और बुलट बाइक रिकवर की हैं। आरोपी मूल रूप से बूंदी का निवासी जो जयपुर में स्मैक की सप्लाई करने के लिए आया हुआ था। डीसीपी क्राईम कुंदन कंवरिया ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के लिए जयपुर कमिश्नर पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा हैं। इसी क्रम में उन की सीएसटी टीम के कांस्टेबल राजेश को सूचना मिली की एक तस्कर बड़ी मात्रा में स्मैक लेकर आ रहा हैं। जिस पर टीम ने सम्बंधिक थाना सांगानेर सदर को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर सीएसटी के राजेश और सांगानेर सदर थाने के जाप्ते ने आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की तलाशी के दौरान आरोपी के पास से मादक पदार्थ और बाइक रिकवर हुई जिस के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। थाना पुलिस ने आरोपी तस्कर पप्पू कुमार मीणा पुत्र बद्री लाल मीणा निवासी गांव गाडरिया देवपुरा रोड पुलिस थाना देई जिला बूंदी को गिरफ्तार कर लिया हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने कई बार मादक पदार्थों की तस्करी करना कबूल किया हैं।