जयपुर। जिले के प्रताप नगर थाना पुलिस ने तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार तीनों महिलाएं युवकों को दोस्ती के जाल में फंसा कर उन से पैसा लूटा करती थी। पुलिस ने मिली शिकायत के बाद तीनों महिलाओं को गिरफ्तार किया जिन के पास से फर्जी मीडिया के कार्ड भी पुलिस को मिले हैं। तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया हैं। डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर पैसे लूटने वाली गैंग का खुलासा किया हैं। इस गैंग की महिलाएं ऑन लाइन या एप के जरिये लोगों से दोस्ती करती फिर उन्हें मिलने के लिए अपने स्थान पर बुलाती जिस के बाद उन के साथ लूटपाट करती वह पुलिस पर जाने पर गलत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देती थी। गैंग के बारे में जानकारी मिलने पर एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के निर्देशन में टीम बनाई गई जिस में प्रताप नगर सीआई मनोज कुमार बेरवाल ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल को उस के मोबाइल पर वॉट्सअप कॉल आई जिस में जिस में महिला ने मिलने के लिए कहा। जिस पर पीड़ित ने उसे घर की लोकेशन भेज दी। जिस के बाद महिला उसके घर पहुंची और उसके साथ बाते करने लगी,पीड़ित को महिला जबरन सम्बंध बनाने का दबाव बनाने लगी,पीड़ित ने जब इनकार किया तो महिला ने दबाव बनाते हुए कहा कि अगर सम्बंध नहीं बनाए तो वह पुलिस थाने चली जाएगी। पीड़ित घबरा गया तो आरोपी महिला ने उस से 5 लाख रुपए की डिमांड कर दी।जिस के डर से पीड़ित ने उसे 20 हजार रुपए दे दिये। जिस के बाद से महिला उस से पैसा मांग रही हैं। पीड़ित की शिकायत पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया जिस में एक महिला के पास मीडिया का पहचान पत्र भी मिला। तीनों महिलाओं को आज कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया।