कोटा। जिले की मंडाना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने एक कार से 30 किलो 480 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मंडाना थाना SHO अजय कुमार शर्मा ने बताया- 9 अप्रैल को चैकिंग के दौरान चेचट की तरफ से आ रही कोटा नम्बर की कार को टीम ने रुकवाया। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में दो कट्टे (बैग) मिले, जिनमें 30 किलो 480 ग्राम डोडा चूरा भरा हुआ था। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार सवार युवकों सोनू (28) निवासी कंवरपुरा, थाना चेचट, हाल रंगबाड़ी कोटा और नवजीत (28) निवासी सुभाष नगर थाना अन्नतपुरा कोटा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने नशे की खेप को रामगंजमंडी इलाके से लाना बताया, जिसे कोटा में सप्लाई किया जाना था। एक आरोपी मूलरूप से पंजाब का रहने वाला है, जो काफी समय से कोटा में रह रहा है। मामले में आगे की जांच दीगोद थाना पुलिस कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
Defensive vs Cyclical Stocks
September 17, 2025
3:29 am
Understanding Indicators
September 17, 2025
3:26 am
Diversifying Across Borders
September 17, 2025
3:21 am
The Principles of Value Investing
September 17, 2025
3:16 am

सप्लाई से पहले नशे की खेप को पकड़ा : कार की डिग्गी से डोडा चूरा बरामद, दो युवक गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान